देश की जनता बढ़ती महंगाई से उब चुकी-सोनी गुप्ता
सोनभद्र।भारतीय राष्ट्रिय महिला कांग्रेस वह प्रदेश महिला कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला महिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के जिला अध्यक्ष सोनी गुप्ता की अध्यक्षता में डीजल पेट्रोल सरसों तेल के बढ़ते हुए दामों में वृद्धि मैं देश में बढ़ती महंगाई के विरोध 14/7/2020 को बढ़ौली चौराहा स्थित चौहान पेट्रोल पंप पर व 15/7/2020 को विजयगढ़ वाटिका स्थित पेट्रोल पम्प पर स्थानीय नागरिकों का हस्ताक्षर अभियान चला कर हजारों की संख्या में हस्ताक्षर कराया गया ।देश वह प्रदेश में सत्ता शासन पर बैठी गूंगी एवं बहरी भाजपा की सरकार के विरुद्ध कार्यक्रम किया गया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कि राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी प्रियंका गांधी के आवाहन पर बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में यह् आंदोलन किया गया सोनी गुप्ता ने कहा कि देश की जनता बढ़ती महंगाई से उब चुकी है वर्तमान परिवेश में पेट्रोल पदार्थों के दाम इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि आम जनमानस रोड पर आ गया है जब से यह सरकार देश एवं प्रदेश में आई है कमरतोड़ महंगाई बढ़ती जा रही है उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस जोन पूर्वी की अध्यक्ष सहला अहरारी जी के नेतृत्व में हम सभी महिलाएं जोरदार आंदोलन चला रही हैं प्रदेश में चारों तरफ अराजकता का माहौल है गुंडाराज कायम है प्रदेश में जिला पंचायत एवं ब्लाक प्रमुख चुनाव सरकार द्वारा संगीनों के साए में कराया गया जिसकी हम घोर निंदा करते हैं महिलाएं कहीं सुरक्षित नहीं है इनका यह नारा की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ ढकोसला है महिलाओं का खुलेआम हत्या एवं बलात्कार किया जा रहा है लेकिन सरकार चुप है।इस मौके पर पी० सीo सी० सदस्य नूरुद्दीन खान ,पूर्व जिला महासचिव कन्हैया पाण्डेय,ओबरा नगर अध्यक्ष जयशंकर भारद्वाज ,पंकज,महिला कांग्रेस की पदाधिकारी राजकुमारी दूबे,संगीता कन्नौजिया आदि कई महिलाएं उपस्थित रहीं।