Friday, August 29, 2025

22 साल पहले डकैती कर 6 लोगों की हत्‍या करने वाले बदमाश को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में किया ढेर,पीड़‍ित परिवार बोला

22 साल पहले डकैती कर 6 लोगों की हत्‍या करने वाले बदमाश को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में किया ढेर,पीड़‍ित परिवार बोला-आज न्याय मिला

 

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में 22 साल पहले नगर कोतवाली क्षेत्र में हुई डकैती और 6 लोगों की हत्या करने वाले शातिर बदमाश को यूपी एसटीएफ ने बुलंदशहर में एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया है।इसने नगर कोतवाली क्षेत्र के मेवातियान मोहल्ले के रहने वाले रेलवे के कांट्रेक्टर के घर 16-17 अगस्त 2001 की रात डकैती डाली थी और परिवार के 6 लोगों की निर्ममता से हत्या कर दी थी। 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मृतकों में दो मासूम बच्चे भी शामिल थे।पुलिस ने इस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।सोमवार को बदमाश के मुठभेड़ में मारे जाने की खबर जब पीड़ित परिजनों को मिली तो उनके कलेजे को ठंडक मिली।

 

*मृतकों में दो मासूम भी थे शामिल*

 

बता दें कि जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र के भतियान मोहल्ले में 17 अगस्त 2001 की रात को सशस्त्र बदमाशों ने रेलवे कांट्रेक्टर तारिक सिद्दीकी के घर डकैती डाली थी। बदमाशों ने तारिक के पिता समेत छह लोगों की हत्या कर दी था। 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।मृतकों में दो मासूम बच्चे भी शामिल थे। बदमाश लाखों रुपए की नकदी और जेवर लूट ले गए थे।पीड़ित की तरफ से 10 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ नगर कोतवाली में डकैती और हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।मामले में तत्कालीन कोतवाल हीरा सिंह ने विवेचना कर फिरोजाबाद के रहने वाले शातिर बदमाश साहब सिंह उर्फ सुनील सिंह पुत्र चित्तर सिंह चनदी समेत 10 बदमाशों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।पुलिस ने सुनील सिंह पर एक लाख का इनाम घोषित किया था।रविवार की फिरोजाबाद जिले में यूपी एसटीएफ की टीम ने एक एनकाउंटर में सुनील सिंह को मार गिराया है।

 

*पीड़‍ित परिवार के जेहन में वह दर्दनाक दृश्य फिर घूम गया*

 

शातिर बदमाश साहिब सिंह उर्फ सुनील सिंह के मुठभेड़ में मारे जाने की खबर को सुनकर पीड़‍ित परिवार के जेहन में वह दर्दनाक दृश्य एक बार फिर से आंखों के सामने घूम गया। तारिक ने कहा कि उन्हें भरोसा था कि ईश्वर एक दिन न्याय जरूर करेगा।आज हमें न्याय मिला, इस बात की हमें खुशी है। हादसे में अपने मां-बाप और छोटे भाई को खो चुकी रिफा ने कहा कि आज जब उसके परिवार का हत्यारा साहब सिंह मारा गया है, तो उसे खुशी मिली है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir