ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का मा0 प्रधानमंत्री द्वारा किये गये उद्घाटन समारोह का कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ सीधा प्रसारण
-जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी जनपद के अधिकारीगण व उद्यमीयगणों ने सजीव प्रसारण को देखा
-एक लाख ग्यारह हजार करोड़ रूपयें से जनपद में होगी औद्योगिक इकाईयों की स्थापना रोजगार के अवसर होगें उपलब्ध-जिलाधिकारी
सोनभद्र
जनपद में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का मा0 प्रधानमंत्री द्वारा किये गये उद्घाटन समारोह का कलेक्ट्रेट सभागार में सीधा प्रसारण देखा गया, यह इन्वेस्टर्स समिट 10 फरवरी से प्रारम्भ होकर 12 फरवरी तक चलेगी इस इन्वेस्टर्स समिट के भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य मंत्रीगणों ने सम्बोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखने आये उद्यमीगण को जिलाधिकारी ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, राजेश गुप्ता उत्तर प्रदेश उद्योग एंव व्यापार मंण्डल रमेश जायसवाल, आनन्द गुप्ता, अजीत जायसवाल सहित उद्यमीगण व जनपद स्तरीय अधिकागण व समूह की महिलायें जनप्रतिनिधिगण और मीडिया बन्धुगण ने देखा और सराहा। कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डालर इकोनामी बनाने हेतु प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के विजन को साकार करने के दिशा में एक अत्यन्त महत्वपूर्ण कदम है इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रपति द्वारा 12 फरवरी 2023 को किया जायेगा, उन्होने कहा कि जनपद में इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से उद्यामीगण ने एक लाख ग्यारह हजार करोड़ रूपयें निवेश कर औद्योगिक इकाईयों की स्थापना करेगें जिसके माध्यम से जनपद में लगभग 10 हजार से अधिक लोगो को रोजगार उपलब्ध होगें और बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें जिससे कि जन मानस के जीवन में खुशहाली आयेगी और जनपद का चैमुखी विकास होगा इस दौरान उन्होने कहा कि जनपद में निवेश करने वाले निवेशको को हर सम्भव मद्द दी जायेगी और आने वाले समय में लोगों को रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध होेगें और सोनभद्र बदल रहा है आगे बढ़ रहा है की तर्ज पर जनपद में औद्योगिक इकाईयों की स्थापना होगी और जनपद विकास के पथ पर अग्रसर होगा।
Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report