बहेरा ग्राम प्रधान शशी सिंह हुई सम्मानित
सोनभद्र। आजादी का अमृत महोत्सव 75 वां स्वाधीनता दिवस में स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए विकासखंड करमा की सबसे कम उम्र एवं सबसे ज्यादा मत प्राप्त करने वाली ग्राम प्रधान शशी सिंह को सम्मानित किया गया। अपने 3 महीने के कार्यकाल में श्रीमती सिंह द्वारा ग्राम पंचायत बहेरा में प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास, सामुदायिक शौचालय में स्वच्छता, कोविड-19 का टीकाकरण करवाने में जनपद विकास खंड करमा में प्रथम, पंचायत भवन में मिनी सचिवालय का रूपरेखा देने जैसे सार्वजनिक कार्यों के लिए कृत संकल्पित व उत्कृष्ट कार्य के लिए ब्लॉक कर्मा में पहली युवा महिला प्रधान को सम्मानित होने का तोहफा प्राप्त हुआ।
जिस पर ग्राम पंचायत के सम्मानित नागरिक तनगू ने कहा कि 75 साल आजादी के बाद मेरी ग्राम पंचायत में आज एक ऐसे शिक्षित एवं सम्मानित जनप्रिय महिला के हाथ में विकास की बागडोर सौंपी गई जिसका प्रतिफल ग्राम पंचायत के सम्मानित नागरिकों के साथ-साथ ग्राम प्रधान का भी सर ऊंचा हुआ है। सम्मान प्राप्त होने पर मकसूदन, रामबली, गजेंद्र गिरी, सद्दाम हुसैन समेत गांव के तमाम लोगों ने हर्ष जताया है.!
Up18news se chandramohan Shukla ki report