Friday, August 29, 2025

गोवध का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*गोवध का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

बीजपुर/सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र व अपर पुलिस अधीक्षक(ऑपरेशन) सोनभद्र द्वारा वारण्टी तलाश व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी दुद्वी के कुशल निर्देशन में शनिवार को बीजपुर पुलिस द्वारा गोवध अधिनियम में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक बीजपुर भैया एसपी सिंह मय हमराह उ.नि. लल्लन प्रसाद यादव,हे.का. सुबाषचन्द्र यादव,हे.का.राजीव कुमार व का.सुधाकर यादव के साथ क्षेत्रीय गश्त के दौरान मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि थाना बीजपुर मे वांछित गोवध अधि0 के मुकदमे से संबन्धित जिस चालक की तलाश आप कर रहे है वह बाजार मे अपना पैसा लेने आने वाला है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है गोपनीय सूचना के आधार पर प्र.नि.मय हमराह बताए गये स्थान पर पहुंच गए जहाँ से इकबाल अंसारी पुत्र खुर्शीद अंसारी निवासी डण्डई थाना डण्डई जिला गढ़वा झारखण्ड जो मु.अं.सं.-78/21 धारा 3/5A 5B /8 गोवध नि. अधि. व 11 पशु क्रुरता नि. अधि. वाछित था उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया।पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु न्यायालय भेजा गया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir