मड़िहान
जिस भारत देश के गांवो मे आज भी बारिश की एक बून्द धरती पर पड़ते ही लाइट 12 से 24 घंटे के लिए काट दी जाती हो,ऐसे देश के नायक को क्या विकास की बात करना बेईमानी नहीं है.मिर्ज़ापुर क्षेत्र मड़िहान तहसील के सुगापाख़, अमोई ,हसरा गांव समेत कई गांव भीषण गर्मी और बिजली पानी संकट से जनता त्रस्त पेजल के लिए दौड़ते दिखे ग्रामीण
संबंधित जेई , एस.डी.ओ विधायक और सांसद इन सभी हस्तीयो के लिए शायद डूब मरने जैसा यह दृश्य होना चाहिए, फिर भी जनता की वोट और देश के नागरिकों की मेहनत की कमाई का बेतन के रूप मे पैसा लेने के लिए इन्हे जीवित रहना बेहद जरूरी