Friday, August 29, 2025

बिजली पानी संकट से जनता त्रस्त पेजल के लिए दौड़ते दिखे ग्रामीण 

मड़िहान

जिस भारत देश के गांवो मे आज भी बारिश की एक बून्द धरती पर पड़ते ही लाइट 12 से 24 घंटे के लिए काट दी जाती हो,ऐसे देश के नायक को क्या विकास की बात करना बेईमानी नहीं है.मिर्ज़ापुर क्षेत्र मड़िहान तहसील के सुगापाख़, अमोई ,हसरा गांव समेत कई गांव भीषण गर्मी और बिजली पानी संकट से जनता त्रस्त पेजल के लिए दौड़ते दिखे ग्रामीण

संबंधित जेई , एस.डी.ओ विधायक और सांसद इन सभी हस्तीयो के लिए शायद डूब मरने जैसा यह दृश्य होना चाहिए, फिर भी जनता की वोट और देश के नागरिकों की मेहनत की कमाई का बेतन के रूप मे पैसा लेने के लिए इन्हे जीवित रहना बेहद जरूरी

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir