Friday, August 29, 2025

पूर्व महंत के असामयिक निधन को लेकर नगर के संभ्रांतजनों ने व्यक्त की शोक संवेदना

पूर्व महंत के असामयिक निधन को लेकर नगर के संभ्रांतजनों ने व्यक्त की शोक संवेदना

 

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी का 26 जून 2024 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वह लंबे समय से बीमार थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट करके अपनी शोक संवेदना व्यक्त की थी। इसी क्रम में धर्म नगरी काशी के संभ्रांत जनों

जिनमें महापौर अशोक तिवारी, हंसराज विश्वकर्मा, भाजपा नेता विद्यासागर राय, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य शहनाई वादक पं. महेंद्र प्रसन्ना, क्षेत्रीय पार्षद एवं शहर के गणमान्य लोगों ने दिवंगत हो चुके पूर्व महंत के आवास पर पहुंच कर परिवार जनों से मुलाकात करते हुए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। उपस्थित लोगों ने कहा कि पूर्व महंत श्री कुलपति तिवारी जी का गोलोकगमन अत्यंत दुःखद है। उनकी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। बाबा श्री काशी विश्वनाथ पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir