तीन दिवसीय प्रांतीय खेलकूद समापन ।
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
शक्तिनगर में स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में तीन दिवसीय प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ | समापन समारोह में मुख्य अतिथि रामसकल सांसद राज्य सभा, रहे | प्रतियोगिता में 4 वर्ग शिशु, बाल, किशोर एवं तरुण वर्ग के प्रतिभागियों ने अपना प्रतिभा कौशल दिखाकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया |
शक्तिनगर में चल रहे प्रांतीय खेलकूद समारोह का समापन रविवार को हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि राम सकल सांसद राज्य सभा, रामजी सिंह प्रदेश निरीक्षक भारतीय शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश, के के पुखार जिला संचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बलवंत सिंह प्राचार्य विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शक्तिनगर एवं अन्य अतिथि समापन समारोह में उपस्थित रहे |
खेलकूद प्रतियोगिता में ओव आल चैमि्पयन शिप पांचवे स्थान तक के संकुल को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार दिया गया, जिसमें प्रथम 170 अंक के साथ प्रतापगढ़ संकुल, द्वितीय 168 अंक के साथ सुल्तानपुर संकुल, तृतीय 162 अंक माधव संकुल, चतुर्थ 157 अंक गाजीपुर संकुल एवं पांचवा स्थान 149 अंक के साथ केशव संकुल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया |
मुख्य अतिथि द्वारा उद्बोधन में जीते हुए सभी विजेताओं को बधाई देते हुए भविष्य में इसी तरह कड़ी मेहनत करते रहने की बात कही और अन्य प्रतिभागी जिनका कोई भी स्थान नहीं आया उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए और कड़ी मेहनत कर एक दिन देश का प्रतिनिधि करने की अपेक्षा की है | खेलकूद प्रतियोगिता सकुशल एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो गया |