थाना लक्सा
फैण्टम- 17 द्वारा सराहनीय कार्य
कल दिनांक- 09.07.2022 को आन्ध्रप्रदेश के यात्री पी०श्रीनिवास राव पुत्र सूर्यनारायण का बैग जिसमें एक मोबाइल फोन व कुछ जरुरी कागजात के साथ 5000 रुपये नगदी था एक टोटो में छूट गया था। जिसकी सूचना पर उ०नि० श्री राजू कुमार के कुशल नेतृत्व/दिशा निर्देशन में फैण्टम- 17 के कर्मचारीगण का० दयाशंकर व का० अविनाश वर्मा* द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी कैमरे की सहायता से टोटो का नम्बर पता करते हुए बैग बरामद कर लिया गया तथा श्री पी०श्रीनिवास राव को सुपुर्द कर दिया गया।
थाना प्रभारी महोदय द्वारा उपरोक्त फैण्टम 17 के कर्मचारीगण को उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की गई।