भरकवाह बनेगा आदर्श ग्राम पंचायत- विकास सिंह
करमा( सोनभद्र)
ब्लाक करमा में हो रहे पंचायत चुनाव की गहमा-गहमी आज शनिवार को अपने पूरे उफान पर रही। प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों में काफी उत्साह भी देखने को मिला, कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए संयम व शांति के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया गया ।
करमा ब्लाक के ग्राम पंचायत भरकवाह से विकास सिंह ने अपने समर्थकों के साथ बड़े ही सादगी तथा कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए सैकड़ों समर्थकों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । सभी लोग मास्क पहनकर शांति पूर्वक निर्वतमान प्रधान प्रतिनिधि भरकवाह रमेश सिंह चौहान के के कुशल नेतृत्व में भरकवाह से चलकर जनसेवा इण्टरमीडिएट कालेज फुलवारी पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया सम्पन्न करायी गयी । नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद विकास सिंह ने बताया कि मेरा एक मात्र उद्देश्य है कि जो भी बुनियादी सुविधाओं की जरूरत गांव में है उसे हर हालत में पूरी करूँ । इसके लिए ब्लाक मुख्यालय से लेकर लखनऊ तक संघर्ष करना पड़ेगा तो करूँगा ।
भरकवाह ग्राम पंचायत मे सबसे ज्यादा जरूरत साफ पानी की है । पूराने हैंडपम्प पानी छोड़ रहें हैं सबसे पहले गहराई तक बोर कराकर हर घर तक पानी उपलब्ध कराना है । और दूसरी प्राथमिकता हर पात्र परिवार को आवास उपलब्ध कराने की है। निर्वतमान प्रधान प्रतिनिधि रमेश सिंह चौहान ने कहा कि विकास सिंह अच्छे प्रधान साबित होंगे । जो भी काम मेरे समय मे अधूरे रह गए थे हम सभी लोग मिलकर उस काम पूरा करेंगे और ग्राम पंचायत भरकवाह को एक आदर्श ग्राम पंचायत बनाया जायेगा ।