एनसीसी कैडेट्स ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वेबिनार तथा लाइव योगा सेशन का किया वर्चुअल आयोजन
सोनभद्र! राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा के एनसीसी कैडेट्स ने 21 जून अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर वर्चुअल माध्यम से ऑनलाइन लाइव योगा सेशन तथा वेबिनार का आयोजन किया।ऑनलाइन वेबिनार में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ प्रमोद कुमार ने अपने संबोधन से सभी को स्वस्थ्य रहने में योग के महत्व पर प्रकाश डाला। कैडेट्स प्रशांत यादव, वर्षा, गौरी सिंह, सोनी, इशिका गुप्ता तथा आस्था उपाध्याय आदि ने योगा के विभिन्न आयामों पर व्याख्यान दिया। दूसरे सेशन में कैडेट यश गर्ग ने योगाभ्यास में आशन, प्राणयाम तथा ध्यान के माध्यम से योगा लाइव सेशन का आयोजन किया तथा सभी ने ऑनलाइन योगाभ्यास में सक्रिय सहभागिता की।कार्यक्रम के अंत में कैडेट वर्षा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का आयोजन कर रहें एनसीसी अधिकारी डाॅ सुनील कुमार के दिशानिर्देशन में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।