Friday, August 29, 2025

चन्द्रमा का अद्भुत दृश्य देखकर लोग हुए आश्चर्यचकित :-

चन्द्रमा का अद्भुत दृश्य देखकर लोग हुए आश्चर्यचकित :-

ऐसी कलात्मक दृश्य में आज पहली बार दिखे चन्द्रमा।

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

नवरात्र के तृतीया तिथि को चंद्रमा का अद्भुत नजारा देख हर कोई भाव विभोर हो गया।लोगों ने कहा कि आज तक इस तरह का चंद्र दृश्य नहीं देखा गया, चाँद के निचे सिर्फ एक तारा चन्दन के समान चमक रहा है।दृश्य देखकर लगता है कि साक्षात दर्शन शिव का हो रहा है।यह शुभ मुहूर्त में चाँद का यह रूप धारण करना लोगों के समझ से परे है।इस चाँद को देख लोग तरह तरह की चर्चा करते रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir