Friday, August 29, 2025

नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था द्वारा गठित आगाज महिला संगठन की महिलाओं ने शुरू किया पौधरोपण महाअभियान

प्रकाशनार्थ
नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था द्वारा गठित आगाज महिला संगठन की महिलाओं ने शुरू किया पौधरोपण महाअभियान l
आज नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था के द्वारा गठित “आगाज महिला संगठन” के द्वारा ककरमत्ता पंचायत भवन के प्रांगण में पौधरोपण का महा अभियान शुरू किया गया l इस अभियान की शुरुआत ककरमत्ता के पूर्व प्रधान मोहम्मद वकील अंसारी जी के कर कमलों द्वारा पौधरोपण कर किया गया l कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष ममता ने किया l पौधरोपण अभियान के अंतर्गत पंचायत भवन के प्रांगण में अमरूद , आम, नीम , सागवन, लिप्टस, जामुन, शहतूत, पीपल, बरगद ,आंवला, शहतूत, आदि जैसे लाभकारी एवं फलदाई पौधे लगाए गए l इस कार्यक्रम में वार्ड की आंगनवाड़ी तथा आशा कार्यकत्रियों ने भी अपना पूरा सहयोग दिया l मुख्य अतिथि मोहम्मद वकील अंसारी ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि हम सभी का यह प्राथमिक दायित्व है कि हम अपने वातावरण का संरक्षण करें, साथ ही अधिक से अधिक पेड़, पौधे लगाएं ताकि आने वाले समय में हमारा वातावरण स्वच्छ तथा शुद्ध ऑक्सीजन युक्त रह सके क्योंकि आज के प्रदूषण युक्त वातावरण को शुद्ध करने के लिए यही एक मूल मंत्र है l ममता समाजसेविका ने बताया कि संस्था द्वारा निर्मित हर वार्ड में आगाज महिला संगठन के द्वारा 1 महीने तक पौधरोपण महाअभियान चलाया जाएगा और यह महिलाएं हर बस्तियों में जाकर लोगों को वातावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूक करेंगी l संस्था के विजय कुमार समाज सेवक, मोहम्मद अनीस, कुसुम लता सिंह, आदिल अली ,कर्म भारती, रवि ने कार्यक्रम के दौरान अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया l इस अभियान में शबाना परवीन , मधु चंदा माधुसी , माधुरी देवी प्रेमलता , चंदना सिंह, वृंदा देवी, पूजा श्रीवास्तव, बेबी सेठ ,मुन्नी देवी, सुषमा देवी, परवीन जहां, चंद्रावती देवी ,आदि महिलाएं उपस्थित रही l

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir