Friday, August 29, 2025

वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्ति हो गई

वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्ति हो गई। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पंजाब के शहीद भगत सिंह राज्य विश्वविद्यालय फिरोजपुर के प्रोफेसर आनंद के त्यागी को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का नया कुलपति नियुक्त किया है। प्रोफेसर त्यागी यूपी के बागपत जिले के रहने वाले है।

यूपी के राजभवन से जारी आदेश के मुताबिक, प्रोफेसर आनंद के त्यागी को कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से अगले तीन साल तक के लिए नियुक्ति की गई है। बुधवार को राजभवन जारी इस आदेश के बाद संभावना जताई जा रही है कि प्रोफेसर त्यागी जल्द ही वाराणसी पहुंच कार्यभार संभालेंगे। बताते चले कि मई के महीने में ही महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्थायी कुलपति प्रोफेसर टी एन सिंह का कार्यकाल पूरा हुआ था। उसके बाद से ही विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति के नियुक्ति की प्रकिया जारी थी।

यूपी के बागपत के रहने वाले है प्रोफेसर त्यागी
आनंद के त्यागी वर्तमान में शहीद भगत सिंह विश्वविद्यालय के फिजिक्स डिपार्टमेंट में प्रोफेसर के पद पर तैनात है। शहीद भगत सिंह विश्वविद्यालय में वे विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। प्रोफेसर त्यागी मूलतः यूपी के बागपत जिले के रहने वाले है। गांव से ही प्रारंभिक शिक्षा के बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर से बीएससी और एमटेक की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद वे गुरुनानक देव विश्वविद्यालय से शिक्षक के पद पर तैनात थे। पांच साल सेवा के बाद वे पंजाब में शहीद भगत सिंह राज्य विश्वविद्यालय चले गए।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir