रिश्ते को तार तार करने वाली घटना आयी सामने,12 वर्षीय लड़की हुई गर्भवती।
सोनभद्र (विनोद मिश्र/संतेश्वर )
पन्नूगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तों को शर्मसार कर तार तार कर देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।आखिर कार ननिहाल पक्ष के मामा ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 12वर्षीय एक नाबालिग लड़की बचपन से अपने ननिहाल रहती थी।जहां उसकी जान पहचान उसके मामा के करीबी दोस्तों से हो गई।धीरे धीरे संबंध में शारिरिक संबंध में बदलाव हो गया, नबालिग लड़की इसी बीच गर्भवती हो गई। परिजनों को जानकारी होने पर लोक लॉज से मामले को दबाने का प्रयास किया गया।जब आपसी सहमति नहीं हुई तो चर्चा तूल पकड़ने पर ननिहाल पक्ष ने पन्नूगंज थाना पहुंच कर मामले को तहरीर देकर दर्ज कराया।तहरीर में दर्शाया गया कि नाबालिग गर्भवती हो गई है।लड़की के मामा ने बताया कि उसके दोस्त घर पर आया जाया करते थे।दोस्तों ने ही भांजी को बहला फुसलाकर शारिरिक संबंध बना कर रिस्ते को तार तार किया है।तहरीर मिलने के बाद पुलिस हरकतों में आ गयी ।मामले को पंजीकृत कर जाँच पड़ताल शुरू कर दिया है।