वाराणसी चौबेपुर, स्थानीय थाना क्षेत्र के रैगला गांव के समीप बुधवार की रात एक युवक सदानंद यादव को तीन युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। सदानंद, जो घर से बारात के लिए जा रहा था, अचानक हमले का शिकार हो गया। उसके बाद गुरुवार की सुबह जब वह भैंस दुहाई करने के लिए घर से निकला, तो वही तीन युवक फिर से उसके साथ मारपीट करने लगे।
इस बार बीच-बचाव करने के लिए उसका भाई नत्थू यादव आया, लेकिन उसे भी इन युवकों ने घायल कर दिया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर में उपचार के लिए भेजा गया।
युवक के पिता हरी यादव की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों, कृष्ण कुमार, अम्बरीत (रैमला) और राजू यादव (रामनगर) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
चौबेपुर पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है और जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।