वाराणसी
यू पी कालेज गेट के पास हत्या के प्रयास मामले में गवाह को मिली धमकी,
न्यायालय ने वाराणसी पुलिस कमिश्नर को निर्देशित किया कि गवाह को अबिलम्ब सुरक्षा प्रदान किया जाय
अभियुक्तगण अनुपम नागबंशी उर्फ कुंदन और अतुल सिंह की हाजिरी माफी का प्रार्थनापत्र निरस्त करते हुए गैर जमानतीय वारंट जारी
अभियोजन पक्ष की तरफ से सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता, फौजदारी,राजीव सिन्हा ने की पैरवी
आज से लगभग छह वर्ष पूर्व यू पी कालेज गेट के पास हत्या के प्रयास के मामले में विशेष न्यायाधीश ई०सी०एक्ट राकेश पाण्डेय द्वारा गवाह सतीश चन्द्र सिंह को धमकाये जाने के कारण न्यायालय द्वारा पुलिस कमिश्नर वाराणसी को गवाह सतीश चन्द्र सिंह को अविलंब सुरक्षा प्रदान किये जाने का आदेश देते हुये जिलाधिकारी वाराणसी को सूचना प्रेषित किये जाने का आदेश दिया और अभियुक्तगण अनुपम नागवंशी उर्फ कुन्दन सिंह और अतुल सिंह की हाजरी माफ किये जाने का प्रार्थना पत्र निरस्त करते हुये अभियुक्तगणों के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट जारी किया हैं तथा अभियुक्तगणों की ओर से साक्षी सतीश चन्द्र सिंह से जिरह का अवसर भी समाप्त कर दिया है।
✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट