वाराणसी से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट
बस्ती से सरकारी देशी शराब ठिके को हटाने के लिए महिलाओं ने सौपा ज्ञापन रोहनिया काशी विद्यापीठ केशरीपुर की बस्ती में ही खुली सरकारी देशी शराब ठिके पर देर रात तक बिक्री व किशोरियों और महिलाओं के असुरक्षित को लेकर महिला चेतना समिति ने सैकड़ों महिलाओं के साथ *श्लोगन*– महिलाओं ने ठाना है ,ठिके को हटाना है l लडेगें जीतेंगे, के साथ रैली थाने तक पहुँची और रोहनिया थाने को ज्ञापन सौंपा कि इस ठिके को बस्ती से हटाया जाय नहीं तो हम महिलाऐं 15 दिन बाद वापस ठिके पर धरने पर बैठेंगे थाने से आश्वासन मिला कि 15 दिन के अन्दर ठिके को हटाया जाएगा इस विरोध रैली में केशरीपुर की ग्राम प्रधान आशा पटेल, गीता, रेनू, अनीता, संगीता, सुलेखा, झूना और महिला चेतना समिति की शर्मिला ,प्रियंका की भागीदारी रही है