अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रुद्रा मॉडर्न पब्लिक स्कूल में शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित
सोनभद्र
कर्मा विकास खंड भगौती स्थित रुद्रा मॉडर्न पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य आलोक कुमार देव पांडे ने शिक्षिकाओं को कलम व डायरी देकर सम्मानित किया कहा कि महिला पूरे परिवार की धूरी होती हैं नारी धर्म के हिसाब से भी आदिशक्ति हैं नारी जननी है प्रथम पाठशाला भी हैं हर व्यक्ति को नारी का सम्मान करना चाहिए उक्त अवसर पर अनामिका सिंह अर्चना त्रिपाठी शमीमा बेगम शेफाली गुप्ता संजना राय आरती शुभम पांडे संदीप पांडे, जितेंद्र शुक्ल प्रकाश शुक्ल,समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे!