Friday, August 29, 2025

श्री गुरदीप सिंह, सीएमडी , एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव में ऑनलाइन संबोधन

श्री गुरदीप सिंह, सीएमडी , एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव में ऑनलाइन संबोधन

सोनभद्र
श्री गुरदीप सिंह, सीएमडी, एनटीपीसी लिमिटेड ने एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर द्वारा आयोजित आज़ादी का अमृत महोत्सव को ऑनलाइन संबोधित किया एवं देश की उर्जा विकास में एनटीपीसी की भूमिका पर प्रकाश डाला| अपने संबोधन में उन्होंने एनटीपीसी की परियोजनाओं में आज़ादी का अमृत महोत्सव के आयोजन पर प्रसन्नता जाहिर की| श्री गुरदीप सिंह ने कहा कि एनटीपीसी उर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत के लिए कृतसंकल्प है| उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि एनटीपीसी सिंगरौली विद्युत प्रचालन के 40 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी देश की सर्वश्रेष्ठ विद्युत परियोजनाओं में शुमार है एवं यह बड़े गर्व की बात है कि एनटीपीसी की उर्जा यात्रा एनटीपीसी सिंगरौली की पावन भूमि से प्रारंभ हुई| इस अवसर एनटीपीसी की गौरवशाली यात्रा पर पर लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई | तदुपरांत एनटीपीसी विन्ध्याचल,रिहंद,सिंगरौली द्वारा समेकित रूप से आयोजित आज़ादी का अमृत महोत्सव मेला का श्री गुरदीप सिंह, सीएमडी द्वारा उद्घाटन किया गया| इस अवसर पर एनटीपीसी के निदेशक मंडल, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक, कार्यकारी निदेशक गण, परियोजना प्रमुख गण उपस्थित रहे|
आज़ादी का अमृत महोत्सव मेला में एनटीपीसी सिंगरौली के पूर्व परियोजना प्रमुख श्री एस के दासगुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे। उनके सद्प्रयासों से ही 13 फरवरी 1982 को एनटीपीसी सिंगरौली की प्रथम यूनिट को सिंक्रोनाइज़ किया गया था। उन्होंने अपने संबोधन में एनटीपीसी लिमिटेड की प्रथम यूनिट के 40 साल के सफलतापूर्वक पूरा होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी को रोशन भारत के सपने को पूर्ण करने के लिए अभी और महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है|
आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत वंदना श्री ग्रुप, मथुरा द्वारा सांस्कृतिक संध्या “रसोत्सव” (मयूर नृत्य, माखन लीला, फूलों की होली, जेहर नृत्य आदि) का भव्य प्रदर्शन किया गया तथा आज़ादी का अमृत महोत्सव मेले में एनटीपीसी सिंगरौली की गौरवमयी यात्रा की प्रदर्शनी, भारत के हर राज्य के फूड स्टॉल, इलेक्ट्रोनिक आइटम एवं विविध उपयोगी सामग्री के स्टाल लगाये गए | मेले में बच्चों के लिए विभिन्न झूला, मिकी माउस एवं सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए थे।

आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर श्री देबाशीष सेन, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर), ने अपने संबोधन में एनटीपीसी सिंगरौली के प्लांट प्रचालन की कार्य कुशलता हेतु सराहना व्यक्त की| कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख एनटीपीसी सिंगरौली, विन्ध्याचल,रिहंद एवं उनकी महिला मंडल की अध्यक्षा सहित अन्य गण्यमान्य अतिथि सम्मिलित हुए|

आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत दिनांक 14.03.2022 को वनिता समाज द्वारा वर्षों से संचालित बाल मेला, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाट्य मंचन, दिनांक 15.03.2022 को ख्यातिप्राप्त कवियों पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा एवं अन्य कवियों से सुसज्जित कवि सम्मेलन एवं दिनांक 16.03.2022 को सुप्रसिद्ध गायक श्री कुणाल गांजावाला एवं टीम से सुज्जजित सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन प्रस्तावित है|

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir