पुलिस बुर्के वाली चोरनी को ढूंढ रही थी.. निकली घर की बेटी
दिल्ली के उत्तम नगर में बुर्का पहनकर 31 साल की महिला श्वेता आई और अपनी मां के घर से लाखों रुपए के गहने चोरी कर ले गई। पुलिस ने कई मुस्लिम महिलाओ को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान
@DCPDwarka अंकित सिंह की टीम ने एक और महिला को धर दबोचा। तब राज़ खुला। श्वेता ने बताया की उसकी मां छोटी बहन को ज्यादा प्यार करती हैं,इसलिए छोटी बहन की शादी के लिए रखे गहने चुराए!