तमंचा व मोबाइल के साथ दो गिरफ्तार
करमा ।(बी एन यादव)
स्थानीय थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे थाना क्षेत्र के पगिया रोड से करनवाह गांव जाने वाले सम्पर्क मार्ग के तिराहे से सुनील विश्वकर्मा पुत्र नन्दलाल निवासी गांव सदारी थाना घोरावल तथा अमीत विश्वकर्मा पुत्र रमेश निवासी गांव अरंगी थाना शाहगंज सोनभद्र को एक कट्टा, चोरी का मोबाइल व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
थाने के एस एस आई विनोद कुमार यादव ने बताया कि शिवांग मौर्य पुत्र ईश्वर प्रसाद ने तहरीर दिया था कि 31 मार्च को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उससे मोबाइल छिन कर भाग गया थे । तहरीर के आधार पर पुलिस ने छान बीन शुरू किया तो बताया गया कि मोटरसाइकिल सवार दो लोगों मे से एक रास्ते में किसी से भी बात करने के लिए मोबाइल मांगते हैं।जबकि दूसरा मोटरसाइकिल स्टार्ट ही रखता है । उनका कहना होता है कि मेरा मोबाइल बन्द हो गया है और बहुत जरूरी किसी से बात करना है । उनके बहकावे में आकर कोई मोबाइल देता है तो मौका मिलते ही मोबाइल लेकर भाग जाते हैं ।
शुक्रवार को सुबह ही करनवाह तिराहे पर दोनों संदिग्ध अवस्था में खड़े मिले और पूछताछ करने पर पूरा मामला खुल गया ।
थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए दोनों को जेल भेज दिया ।