Friday, August 29, 2025

एसीपी आरटी ने व्यापारी ग्राम प्रधान संग थाना राजातालाब पर किया बैठक जानी हाल

एसीपी आरटी ने ब्यापारी व ग्राम प्रधान संग थाना राजातालाब पर किया बैठक जानी हाल

वाराणसी/-एसीपी आरटी अंजनी राय द्वारा आज राजातालाब के व्यापारी ग्राम प्रधानों के संग बैठक किया गया।एसीपी ने व्यापारियों से परिचय पूछते हुए और जानकारी लेते हुए व्यापारियों की क्या समस्या है उन्होंने जानकारी ली व्यापारियों द्वारा समस्या बताया गया कि शौचालय राजातालाब , रानीबाजार ,में होनी चाहिए,पुल के नीचे कैमरा और आए दिन अतिक्रमण होती रहती है जिसे जहां राहगिरोह व महिलाओ को आने जाने में कठिनाई की समस्या लगातार बनी रहती है।व्यापारियों की समस्या सुनने के बाद एसीपी द्वारा कस्बा चौकी प्रभारी राजातालाब ईश चंद यादव को निर्देश व सख्त आदेश देते हुए उन्होंने कहा कि ऑटो को पुल के नीचे एक लाइन से खड़ा किया जाए उनका एक दायरा दे दिया जाए उसी लाइन के अंदर रहेंगे उसी तरह ठेला वालों को भी एक साइड लगाने के लिए निर्देश दिए और रानी बाजार के व्यापारी द्वारा गाड़ी खड़ा करके अतिक्रमण करते हैं जाम लगती है उनको पुलिस फोर्स के साथ और लाउडस्पीकर के द्वरा सूचित करें अगर नहीं मानते हैं तो सड़क पर गाड़ी खड़ा करने वालो के साथ वाहन का चालान करें।

Up 18 news से
शुभम शर्मा की रिर्पोट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir