Friday, August 29, 2025

14 वर्ष के खोए हुए बच्चे को आदमपुर पुलिस द्वारा 8 घंटे मे खोजकर, पुलिस ने एक पिता को दिया उपहार

वाराणसी ब्रेकिंग: 14 वर्ष के खोए हुए बच्चे को आदमपुर पुलिस द्वारा 8 घंटे मे खोजकर, पुलिस ने एक पिता को दिया उपहार

वाराणसी: आदमपुर इंस्पेक्टर अजीत वर्मा की पुलिस टीम के द्वारा आज एक पिता के चेहरे पर फिर से मुस्कान ला दी, जब उनका 14 वर्ष का पुत्र स्कूल बंक करके घर से दूर घाट घूमने चला गया, काफी ढूढने के बाद जब बच्चा अपने घर वापस नही आया तो परिजन के द्वारा आदमपुर थाना परिसर में जाकर प्रार्थना पत्र दिया गया, कि उनका पुत्र नमन मिश्रा उम्र 14 वर्ष का है जो घाट घूमते घूमते कही खो गया है।

इस पर मामले की गंभीरता को समझते हुए आदमपुर इंस्पेक्टर अजीत वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सभी सीसीटीवी को चेक करके,स्थानीय लोगों से बच्चे के बारे में पूछताछ कर तथा मुखबिरी से प्राप्त सूचना के आधार पर बच्चे की मोबाइल की लोकेशन अस्सी घाट लगने पर पता चला कि वो घाट पर है, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आदमपुर इंस्पेक्टर के द्वारा लड़के नमन को सकुशल बरामद कर उनके पिता को सुपर्द किया गया। पिता के चेहरे वापिस मुस्कान को देख वहा उपस्थित स्थानीय जनता द्वारा पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई

संवाददाता आशीष मोदनवाल

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir