खंड विकास अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालयो का किया औचक निरीक्षण
रोहनिया- जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के आदेशानुसार खंड विकास अधिकारी आराजी लाइन विजय जायसवाल ने गर्मी की छुट्टी के बाद गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय खुलने पर प्रथम दिन गुरुवार को पयागपुर, गौरा, टोडरपुर, बढैनी कला इत्यादि क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय पयागपुर में 251 छात्रों मे मात्र 2 छात्र, गौरा प्राथमिक विद्यालय में 120 छात्रों में मात्र 20 छात्र,टोडरपुर प्राथमिक विद्यालय प्रथम में 152 छात्रों में सिर्फ 14 छात्र तथा द्वितीय 152 छात्रों में सिर्फ 7 छात्र,बढैनी प्राथमिक विद्यालय पर 173 छात्रों में मात्र 5 छात्र उपस्थित रहे। और शिक्षक कमला प्रसाद सिंह तथा शशि भूषण शुक्ला अनुपस्थित पाए गए। जिसको लेकर खंड विकास अधिकारी ने नाराजगी जतायी।