मासूम बच्चों के सर से उठा पिता का साया नशा बना मौत का कारण पुलिस को है पोस्टमार्टम का इंतजार
*बीते दस वर्ष पूर्व दुबई में रहकर करता था मृतक काम बीते तीन चार साल से गाँव आकर करता था मजदूरी,बोली पत्नी जमीन बेचने के बाद मिले पैसो से जमकर पीते व अन्य को पिलाते थे शराब उसी को लेकर हुई थी विवाद*
वाराणसी/-रोहनिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बच्छाव हरिजन बस्ती में शुक्रवार को 55 वर्षीय मजदूर ने पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर फाँसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली,घटना की सूचना मिलते ही निरीक्षक अपराध ओमप्रकाश यादव मय पुलिस घटना स्थल पहुँच फॉरेंसिक टीम के मौजूदगी में परिजनों से घटना के बाबत जानकारी ली वही फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य संकलन एकत्रित किया।रोहनिया पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेज विधिक कार्यवाही में जुटी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपरोक्त गाँव निवासी मृतक बीते दस वर्ष पूर्व दुबई में रहकर कोई काम करता था और बीते तीन से चार वर्ष पूर्व गाँव आकर मजदूरी का कार्य कर परिवार का भरण पोषण करता था,मृतक की पत्नी तीजा देवी ने बताया कि बीते कुछ दिनों पूर्व एक बिस्वा जमीन का बैनामा किसी को मेरे पति किये थे और उसी पैसो से अपने साथ साथ अन्य ब्यक्तियों को भी शराब पीने व पिलाने का काम करते थे इसी बात को लेकर कल उनसे वाद विवाद हुआ था और खाना खाने के बाद वह कमरे में सोने चले गए थे सुबह जब दरवाजा नही खुला और बुलाने पर आवाज नही आया दरवाजा नही खुला तो हम सभी आस पास के लोगो को बुलाकर बताई और दरवाजा तोड़कर देखा तो वह लूंगी के सहारे पँखे से लटके हुए थे।मृतक के पास सात पुत्री व एक नौ वर्षीय पुत्र है,मृतक पाँच पुत्रियों की शादी कर चुका था।मृतक की पत्नी तीजा देवी व मासूम बच्चे सहित बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल।वही निरीक्षक अपराध ओमप्रकाश यादव ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के बड़े भाई छोटे लाल ने लिखित रूप से दिया था जिसके बाद पुलिस पहुँची और शव कब्जे में लेकर पीएम को भेज अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।
Up 18NEWS से शुभम् वर्मा की एक रिपोर्ट