बीते 8 मार्च को पहाड़िया मण्डी स्थित दुकान में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गए कीमती सामानों के साथ कुल 3,67,525/- रु. नकद व घटना में प्रयुक्त 02 अदद बाइक व स्टील का राड बरामद किया गया।
घटना का खुलासा पुलिस लाइन स्थित अतिथि गृह में करते हुए डीसीपी वरूणा जोन आरती सिंह व एसीपी डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी ने आरोपियों को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. राजन यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी 5/ 24 अर्दली बाजार थाना कैन्ट वाराणसी उम्र 23 वर्ष।
2. राहुल कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी बच्छाव थाना रोहनियाँ जनपद वाराणसी हालपता 525/170/ सरसौली भोजूबीर थाना कैन्ट वाराणसी उम्र 19 वर्ष।
3. चन्दन सोनकर पुत्र श्याम जी सोनकर निवासी म0नं0 54/ 50 ए मधुकुज महावीर मंदिर अर्दली बाजार थाना कैन्ट वाराणसी
*गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. प्र0नि0 पंकज कुमार अम्बष्ट, थाना लालपुर पाण्डेयपुर,
2. उ0नि0 लवकुश यादव, थाना लालपुर पाण्डेयपुर,
4. उ0नि0 अमित कुमार,
3. उ0नि0 ओम नारायण शुक्ल
5. हे0का0 सुरेन्द्र मौर्या,
6. हे0का0 चन्द्रेश कुमार,
7. का0 मनीष तिवारी,
9. का0 नीरज पाण्डेय,
8. का0 सत्यम श्रीवास्तव, थाना लालपुर पाण्डेयपुर, कमिश्नरेट वाराणसी।