हर्ष फायरिंग में सेना के जवान की मौत, गैर इरादतन मानव बध अभियोग दर्ज, अभियुक्त गिरफ्तार-
हर्ष फायरिंग में प्रयोग किया गया पिस्टल व कारतूस बरामद
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
कोतवाली थाना क्षेत्र के आशीर्वाद वाटिका में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में मनीष मद्धेशिया पुत्र स्व0 राधेश्याम, निवासी शीतला मन्दिर के पास, कस्बा रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र द्वारा 21/6/ 2022 मंगलवार की रात्रि लगभग 11:00 बजे की गयी हर्ष फायरिंग में गोली लगने से सेना में कार्यरत एक जवान (आर्मी में हवलदार के पद पर कार्यरत) बाबूलाल यादव पुत्र दयाराम, निवासी महुंआरी, तेन्दु, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 40 वर्ष की मृत्यु हो गयी थी। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-447/2022 धारा 304 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना में संलिप्त अभियुक्त मनीष मद्धेशिया पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम मद्धेशिया उम्र 28 वर्ष (दूल्हा) निवासी- शीतला मंदिर के पास कस्बा, थाना- रावर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र को पुलिस द्वारा मौके से ही गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के निशान देही पर शादी मे बने स्टेज के पीछे से आलाकत्ल 01 अदद पिस्टल .32 बोर मय 04 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद फायर शुदा कारतूस भी बरामद किया गया है। उक्त बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग मे धारा 25(9) आयुध संशोधन अधिनियम 2019 व धारा 27 आयुध अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गयी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश प्रकाश पाण्डेय, थाना राबर्ट्सगंज,
2. आरक्षी अजय कुमार मौर्य, थाना राबर्ट्सगंज
3. आरक्षी रमेश गोंड़, थाना राबर्ट्सगंज, शामिल रहे।
Up18 news report by Anand Prakash Tiwari/ Chandra Mohan Shukla