Friday, August 29, 2025

भरुहा में मानस पाठ का हुआ समापन।

भरुहा में मानस पाठ का हुआ समापन।

करमा सोनभद्र( सेराज अहमद )

विकासखंड करमा के ग्राम भरुहा में दीपावली के पावन पर्व पर गांव में भव्य अखंड मानस पाठ का समापन कर प्रसाद का वितरणकिया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड करमा अंतर्गत भरुहा गांव में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्रामीणों के सहयोग से शंकर जी के मंदिर पर शनिवार को सुबह से अखंड मानस पाठ का शुभारंभ हुआ जो लगातार 24 घण्टे चलता रहा दूसरे दिन रविवार को पूर्णाहुति के साथ समापन किया गया। समापन के पश्चात सभी ग्रामीणों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किए इस मौके पर राधेश्याम तिवारी पारसनाथ तिवारी ,अनिल तिवारी, सुशीला तिवारी, चंद्रशेखर नाथ तिवारी ,सूर्यभान तिवारी ,चंद्रभान तिवारी, कृष्ण कुमार तिवारी, हर्षनाथ, रवींद्रनाथ ,अरविंद नाथ त्रिपाठी, अरुण नाथ आशुतोष तिवारी , अभिषेक तिवारी अवधेश नाथ नीतीश तिवारी लालता प्रसाद ,बहादुर, बुड़ुक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir