Friday, August 29, 2025

बुलडोजर बाबा के डर से 25 हजार के इनामीया बदमाश ने किया अपने आप को सिलेंडर

25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित वांछित शातिर अपराधी/लुटरे ने थाने में किया आत्मसमर्पण*
पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में चन्दौली पुलिस द्वारा अपराधियों/वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाई एवं गिरफ्तारी हेतु दी जा रही दबिश के भय से दिनांक 17/03/2022 को थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली अन्तर्गत कैलाशपुरी शिवमन्दिर के पास महिला के गले से सोने का चैन छीनकर फरार होने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0- 84/22 धारा 392 IPC एवं दिनांक 31/03/2022 की रात्रि को थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी स्थित पेट्रोल पंप कर्मी से लूट कारित करने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0- 66/22 धारा 392 IPC का *25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित वांछित शातिर अपराधी/लुटेरा आशीष विश्वकर्मा पुत्र शम्भू विश्वकर्मा निवासी परसिया थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर द्वारा आज दिनांक 05/04/2022 की सुबह थाना अलीनगर पर अपने किए अपराधों के प्रति मांफी मांगते हुए आत्मसमर्पण किया गया।* इसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी सहित अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना अलीनगर द्वारा प्रचलित है।

मीडिया सेल चन्दौली

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir