Friday, August 29, 2025

संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम में सुनी लोगों की फरियाद

संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम में सुनी लोगों की फरियाद

 

राजातालाब।तहसील राजातालाब में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिला अधिकारी राजातालाब ने लोगों की फरियाद सुनी। जिसके दौरान गंजारी गांव के निवासी अतुल मिश्रा ने ग्राम प्रधान पर प्राथमिक विद्यालय की भूमि पर अतिक्रमण किए जाने का आरोप लगाया है।अतुल मिश्रा का कहना था कि ग्राम प्रधान अवैध तरीके से भूमि को अपने कब्जे में कर लिए हैं। उन्होंने इस संबंध में सरकारी कागजात जमा करते हुए बताया कि उक्त भूमि पर प्राथमिक विद्यालय का नाम दर्ज है उन्होंने तहसीलदार से सीमांकन कराए जाने की मांग की।इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार ने उक्त विद्यालय की भूमि का सीमांकन करने और कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। संपूर्ण समाधान दिवस में बिहड़ा गांव की माधुरी जायसवाल ने कुछ लोगों के द्वारा उनके साथ मारपीट किए जाने और पूर्व में दिए गए ₹10 हजार वापस न किए जाने की शिकायत की। बंदेपुर के राम जी ने अपने खेत और मेड़ और काटकर गांव के एक व्यक्ति द्वारा खेत में पत्थर गाड़े जाने की शिकायत की। जगतपुर के मनोज सिंह ने बताया कि वे सात बार आवेदन देकर चकरोड को अतिक्रमण मुक्त करायें जाने की मांग कर रहे हैं पर समस्या का समाधान नहीं हुआ। कचनार गांव के सभूति मिश्रा ने मैं जिंदा हूं की तख्ती गले में लटका कर सरकारी रिकॉर्ड में अपने को जीवित किए जाने की मांग कर रहे थे। इनका कहना था कि सरकारी रिकॉर्ड में इन्हे मृतक घोषित कर दिया गया है ,जो कि गलत है। संपूर्ण समाधान दिवस में 16 मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया आज कुल 241 मामले आए थे।इस दौरान तहसील सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित थे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir