Friday, August 29, 2025

राजातालाब में दो दिनों से पानी की आपूर्ति बाधित, आमजन परेशान

 

वाराणसी: राजातालाब, क्षेत्र के कचनार, रानी बाज़ार और भिखारीपुर गाँव में लोगों को दो दिनों से पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। पानी न होने की वजह से लोगों को दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है। भिखारीपुर गाँव स्थित ओवरहेड टैंक के पंप मशीन में तकनीकी ख़ामी के कारण दो दिनों से यहाँ पानी की सप्लाई नहीं आ रही है। इस बारे में ग्रामीणों ने संबंधित विभाग को शिकायत भी की लेकिन अभी तक पंप की मरम्मत करने का कार्य नहीं किया गया है। लोगों ने कहा कि इतनी भयंकर गर्मी में पानी की जरूरत बहुत अधिक बढ़ गई है लेकिन विभाग लंबी नींद में सोया हुआ है। उन्होंने ज़िलाधिकारी से मांग की है कि तुरंत पंप की तकनीकी ख़ामी की मरम्मत करवाई जाए ताकि उन्हें पानी मिल सके। उधर जल निगम के सहायक अभियंता अभिमन्यु सिंह ने बताया कि तकनीकी खामी शीघ्रातिशीघ्र ठीक कराकर बुधवार को पेयजल आपूर्ति शुरू करा दिया जाएगा।

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir