वाराणसी।जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक की कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई जिसमें विकासखंड स्तर से समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित हुए।
सर्वप्रथम जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा व्यक्तिगत शौचालय के विषय पर चर्चा की गई वित्तीय वर्ष 24 25 में आवंटित लक्ष्य 20355 के सापेक्ष के सापेक्ष प्रथम किस्त भुगतान 7347 किया गया अवशेष पेंडिंग ऑनलाइन आवेदन को 15 दिवस के भीतर सत्यापन कार्य कर तथा रेंडम आधार पर चेकिंग कर उसकी डिमांड जनपद को भेजें एवं रेट्रो फिटिंग शौचालय शत प्रतिशत प्रधानमंत्री सांसद आदर्श गांव में 100% करना सुनिश्चित करें ।
एलएसएलब्ल्यूएम के अंतर्गत ग्राम पंचायत में रिसोर्स रिकवरी सेंटर (आर.आर.सी.) संचालन हेतु क्लस्टर वाइज एवं एनजीओ के माध्यम से साफ सफाई एवं डोर टू डोर कलेक्शन की सुविधा की जाए।
विकासखंड सेवापुरी एवं काशी विद्यापीठ के सहायक विकास अधिकारी पंचायत को अवशेष ओडीएफ मॉडल गांव एक सप्ताह में पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया एवं साथ ही साथ यह निर्देश दिया गया कि मॉडल गांव 15 दिवस में 100% कर लिया जाए ।
नए वित्त वर्ष 2024-25 में 218 ग्राम पंचायत में एस एल डब्ल्यू एम के अंतर्गत ई रिक्शा मानक के अनुरूप क्रय किए जाए।
ग्राम पंचायत में ओन रिसोर्स रिवेन्यू (ओएसआर) जनरेट करने हेतु यूजर चार्ज कलेक्शन हेतु डोर टू डोर कलेक्शन सर्विस दे जिससे यूजर चार्ज कलेक्शन किया जा सके तथा प्रति माह रजिस्टर बनाया जाए तथा ग्राम पंचायत स्तर पर बैठक एवं प्रचार प्रसार किया जाए जिससे ग्राम पंचायत में स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके। जिस ग्राम पंचायत में यूजर चार्ज से अधिक धनराशि कलेक्ट करती है तो उसे प्रोत्साहन के रूप पुरस्कृत करके बढ़ावा दिया जाए। ग्राम पंचायत में फॉगिंग करके साप्ताहिक फागिंग कराया जाए जिससे संचारी रोग को नियंत्रित किया जा सके।
आंगनबाड़ी केंद्र पर गैस सिलेंडर एवं बर्तन की उपलब्धता व शौचालय निर्माण कार्य करायें साथ ही साथ ग्राम पंचायत अच्छे कार्य करने के लिए नेशनल लेवल पुरस्कार हेतु अपने आप को नामित करें जिससे राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त हो सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, जिला पंचायत राज अधिकारी, डी पी ओ बाल विकास सहित संबंधित अधिकारी एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।