Friday, August 29, 2025

मिशन शक्ति” के तहत महिला सशक्तिकरण पर किया गया चर्चा

“मिशन शक्ति” के तहत महिला सशक्तिकरण पर किया गया चर्चा

चन्दौली ब्यूरो/वाराणसी राष्ट्रीय सेवा योजना, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, के संयुक्त तत्वावधान में कबीर प्राकट्य स्थल लहरतारा वाराणसी में सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के समाजकार्य विभाग के वरिष्ठ आचार्य एम.एम. वर्मा जी उपस्थित हुए।

प्रोफेसर वर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि महिला सशक्तिकरण के मार्ग में शिक्षा बहुत अधिक सहायक है। हम यदि महिलाओं को विकसित देखना चाहते हैं तो हमें इसकी शुरुआत अपने परिवार से ही करनी होगी।

हमें स्त्री-पुरुष के बीच भेद को मिटाना होगा और हमें स्त्री को आर्थिक रुप से संपन्न करना होगा, तभी एक विकसित राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है इस मार्ग में स्वयं सेवकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है।

शिविर में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉक्टर के.के. सिंह जी ने कहा ट्रिपल डी- ड्यूटी, डिवोशन और डिसिप्लिन का उल्लेख किया। यदि व्यक्ति अपने जीवन में अनुशासित हो तो उसके जीवन में कर्तव्य बोध और समर्पण का भाव स्वभाविक रूप से विकसित हो जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड-19 जैसी महामारी के दौरान फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर के साथ अगर कोई वर्ग सर्वाधिक रूप से कार्य किया तो उसमें सबसे अधिक संख्या राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों की थी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ मुकेश कुमार पंथ एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर पारिजात सौरभ जी ने किया।

शिविर में डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की पुण्यतिथि भी मनाई गई एवं उनके व्यक्तित्व तथा कृतित्व का भी स्मरण किया गया। शिविर में मुख्य रूप से डॉ रमेश कुमार सिंह, डॉक्टर अनुकूल चंद्र राय, डॉक्टर सतीश कुमार, डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह, डॉ दुर्गेश कुमार उपाध्याय, डॉ नवरत्न सिंह, डॉ मनोज कुमार त्यागी एवं डॉ राम प्रकाश सिंह यादव कार्यक्रम अधिकारीगण उपस्थित रहें।

TTM NEWS से संजय सिंह की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir