Friday, August 29, 2025

बधाई-बहादुर थानाध्यक्ष ने 2 घंटे के अंदर कृष्णा ट्रेडर्स की दुकान से चोरी की गई मोबाइल किया बरामद, रंगे हाथ अभियुक्त गिरफ्तार

 

बधाई-बहादुर थानाध्यक्ष ने 2 घंटे के अंदर कृष्णा ट्रेडर्स की दुकान से चोरी की गई मोबाइल किया बरामद, रंगे हाथ अभियुक्त गिरफ्तार

मोबाइल चोरी में पकड़ा गया अभियुक्त इसके पूर्व भी चोरी के मामले में दो बार जा चुका है जेल

थानाध्यक्ष की त्वरित कार्रवाई पर क्षेत्रवासियों द्वारा बधाई देने वालों का लगा तांता

सोनभद्र (विनोद कुमार मिश्र/ आनंद प्रकाश तिवारी)

जिले के करमा थाना क्षेत्र में स्थित कृष्णा ट्रेडर्स की दुकान पर दोपहर बाद ग्राहक बनकर दुकान पर गया बेनामी युवक ने दुकान के काउंटर पर रखे एप्पल के मोबाइल को इधर-उधर देखकर अंडरवियर में रखकर चंपत हो गया था। परंतु मोबाइल चोर को क्या पता था कि उसकी करनी करतूत सीसी कैमरे में कैद हो रही है। इसके बाद नाश्ते पर गए दुकानदार मालिक सुरेश द्विवेदी दुकान पर पहुंचकर देखा कि मोबाइल गायब है। इस पर श्री द्विवेदी के होश उड़ गए, परंतु घबराहट में ही दुकान पर लगे सीसी कैमरे को खंगाला गया, जिसमें कैमरे के फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है की पगड़ी बाधा युवक इधर-उधर देखते हुए मोबाइल उठाकर अंडरवियर में रखते हुए दुकान से भाग निकला। सीसी कैमरे की फुटेज के साथ दुकानदार घटना की सूचना देने तत्काल थाना करमा पहुंचे। तब तक शातिर अभियुक्त मोबाइल का स्विच ऑफ कर मोबाइल को कहीं सल्टाने की फिराक मे लग गया था।
तब तक घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह भी अपने कंप्यूटराइज दिमाग का प्रयोग करते हुए तत्काल सिस्टम सर्च के बाद हमराहीओं के साथ वही जा पहुंचे जहां अभियुक्त लल्लू यादव पुत्र दुलारे यादव निवासी- ऐलाही खैराही मोबाइल को सल्टाने की तैयारी में था। तब तक पुलिस द्वारा मोबाइल के साथ रंगे हांथ पकड़ा गया।

थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के बारे में यहां संक्षिप्त चर्चा करना आवश्यक है कि राजेश कुमार सिंह जहां भी रहे हैं वहां घटना छोटी रही हो या बड़ी, इनके द्वारा उसका सफल अनावरण किया जा चुका है। इसके पूर्व सुकृत चौकी प्रभारी के कार्यकाल में सगा साला बद्री सिंह मौर्या ने अपने सगे बहनोई सीताराम मौर्या को जलाकर हत्या करने का घृणित कार्य किया था। इसमें भी तत्परता दिखाते हुए श्री सिंह द्वारा 1 घंटे के अंदर घटना का अनावरण करते हुए अपराधी को सजा दिलाने के उद्देश्य से तुरंत वाराणसी पहुंचकर न्यायिक मजिस्ट्रेट को अस्पताल लाकर भर्ती सीताराम मौर्य जीवन मौत के बीच जूझ रहा था, का बयान लेकर अपराधी को फांसी के फंदे तक पहुंचाने का कार्य किया था। ठीक उसी प्रकार कसया गांव की रहने वाली ढाई साल की लड़की को गायब होने की घटना के अनावरण हेतु टीम गठित कर वाराणसी से अबोध बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा था। इसी प्रकार श्री सिंह द्वारा दर्जनों घटनाओं का अल्प समय में ही सफलअनावरण करने का प्रयास किया गया और सफलता भी मिलती गई। उसी कड़ी में आज लाखों रुपए की एप्पल की मोबाइल चोरी होने के 2 घंटे के अंदर मोबाइल को बरामद कर चोर को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। चोरी गई मोबाइल को बरामद कर श्री द्विवेदी को जैसे ही सौंपा गया, द्विवेदी का चेहरा खिल उठा, इसी के साथ क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के बीच जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने का एहसास आम जनता को दिलाया। इस सराहनीय कार्य पर क्षेत्र के तमाम सम्मानित व पत्रकारों द्वारा थानाध्यक्ष के कार्यकुशलता पर लोगों द्वारा बधाई देने वालों का तांता लग गया। अभियुक्त के बारे में थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके पूर्व भी गिरफ्तार अभियुक्त दो चोरियों में जेल जा चुका है। यह चोरी करने का माहिर अभियुक्त है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir