आवारा मवेशियों को गौठानों में रखने तथा उनके समुचित व्यवस्था करने हेतु
युवा शक्ति संगठन जांजगीर-चाम्पा के द्वारा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपकर अवगत कराया गया जिसमे शहर एवं गांव के चौक चौराहों से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग तक भारी मात्रा में आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है एक ओर जिले की सड़क पूरी तरह से बदहाल व जर्जर हो चुकी है वहीं दूसरी ओर सड़कों पर आवारा मवेशियों के कब्जे से लोग परेशान हो चुके हैं आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है इसमें भारी मात्रा में लोगों को जान माल का नुकसान उठाना पड़ रहा है वाहनों के चपेट में आकर मवेशी चोटिल हो रहे हैं और साथ ही लोग भी घायल हो रहे हैं। रोड पर मवेशियों का जमावड़ा ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न कर रहा है। आवाजाही में लोगों को काफी सुविधाओं से गुजारना पड़ रहा है। अतः लोगों का जीवन कस्टमय हो गया है। बड़ी संख्या में मवेशियों के द्वारा फसलों को भी अत्यधिक मात्रा में चौपट किया जा रहा है
युवा शक्ति संगठन के द्वारा जिलाधीश महोदय से उक्त समस्या को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए अविलंब कार्यवाही करने की मांग की गई