संस्थान बरेका के तत्वाधान मे काशी काव्य संगम का वार्षिकोत्सव एव कवि
सम्मेलन सम्पन्न |
संस्थान बरेका के तत्वाधान मे अमृत महोत्सव के अंतर्गत कवि सम्मेलन व काशी काव्य संगम का
वार्षिकोत्सव मनाया गया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आर ० के चौधरी, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी व सह सचिव सांस्कृतिक संस्था, बरेका रहे | सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती जी के फोटो पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात वरिष्ठ साहित्यकार तथा सेवानिवृत्त न्यायाधीश चंद्रमाल सुकुमार जी का संस्थान, बरेका, काशी काव्य संगम, गरिमा इत्यादि संस्थाओं द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया एवं हीरालाल मिश्र मधुकर को “काशी काव्य कांति सम्मान”, डॉ मुक्ता को “साहित्य प्रहरी सम्मान”, डा० रेशमा खातून को “शब्द साधक सम्मान”, श्रीमती आशमा बेगम व प्रवेश मार्गव को “काशी युवा प्रतिभा सम्मान” से सम्मानित किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि काशी के गौरव व वरिष्ठ साहित्यकारों का जिस प्रकार ये संस्थाएं नागरिक अभिनंदन व सम्मान कर रही है वह अकल्पनीय व अनुकरणीय है क्योंकि इस तरह के सम्मान करने से वह व्यक्ति जो सम्मान को एक दिशा प्रदान करता है और नई ऊर्जा के साथ सकारात्मक विचारों को समाज में प्रेषित करता है जिससे एक अच्छे मार्ग पर चलने की प्रेरणा नई पीढ़ी प्राप्त करती है | सम्मान समारोह के बाद कवि सम्मेलन प्रारंभ किया गया जिसमें श्रीमती नसीमा निशा, करुणा सिंह, रागेश्री, शबाना परवीन, डा० रेशमा खातून, डा० मुक्ता, आशमा बेगम, श्रुति प्रकाश, मंजरी तिवारी, संध्या श्रीवास्तव,डाक्टर एकता गुप्ता ,मणिवेन द्विवेदी, संगीता कवित्रीयों ने तथा सर्वश्री सूर्य प्रकाश मिश्रा, महेंद्र नाथ तिवारी अलंकार, परमहंस तिवारी, ओम प्रकाश चंचल, विकास पाण्डेय, शमीम गाजीपुरी, विमल बिहारी, भुल्लकड बनारसी, जयप्रकाश धानापुरी, सच्चिदानंद देव, मानवेंद्र पाण्डेय, गोपाल केशरी ,अतहट बनारसी, आशिक बनारसी, मदन जी दुबे, संतोष सिंह, वेद प्रकाश पांडे, अखलाक भारतीय, आलोक सिंह बेताब, सीताराम विक्रांत, सिद्धनाथ शर्मा , अत्री भारद्वाज, लियाकत अली, वेद प्रकाश पाण्डेय,अरविंद भारत, अशरफ बनारसी इत्यादि कवियों ने अपने अपने काव्य पाठ से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया|
कार्यक्रम का प्रथम सत्र का संचालन श्री महेंद्र अलंकार व द्वितीय सत्र का संचालन श्रीमती नसीमा निशा व विकास विदिप्त ने किया | प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत संस्थान सचिव आलोक कुमार सिंह ने तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन अखलाक भारतीय ने किया|