Friday, August 29, 2025

33 हजार बोल्ट के चपेट में आने से एक गाय मरी,दो भैंस झुलसी

33 हजार बोल्ट के चपेट में आने से एक गाय मरी,दो भैंस झुलसी
करमा (बी एन यादव)

करमा थाना क्षेत्र के केकराही गाँव में तालाब के पास 33हजार बोल्ट लाइन के एक तार टूट कर गिर जाने के कारण गोविंद यादव पुत्र चतुरी निवासी केकराही की गाय चरते समय करेन्ट के चपेट में आ गई, जिससे एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई। एवम दो भैंस झुलस गई।गोविंद ने बताया कि लगभग चार साल से यह तार टूट कर जमीन पर गिरा है।कई बार सम्बन्धित विभाग को सूचित किया गया परंतु ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हुई। बीती शाम अचानक गाय चरते समय तार के चपेट में आ गई। ग्रामीणों चंद्रबली विश्वकर्मा, कृपा,सरोज,विश्वनाथ, अमर नाथ ने बताया कि हम लोगों के खेत से यह लाइन33हजार बोल्ट की गई थी जो राजगढ़ मिर्जापुर जाती थी।यह तार चार साल से गिर पड़ा है ,हम लोगों को खेती करने में भी दिक्कतें होती हैं हमलोग हाथ से तार उठा कर खेतों की जुताई ट्रैक्टर से करवाते हैं।कई बार इस तार को ऊपर उठाने के लिए सम्बन्धित विभाग को लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।परंतु इस तरफ ध्यान नहीं दिया । गुरुवार को उक्त घटना घटित होने से लोगों में भय ब्याप्त हो गया है।लोगों ने अधिशासी अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir