अधेड़ की बंधी में डूबने से मौत, घर मे मातम
सोनभद्र
बीजपुर थाना क्षेत्र के महुली गाँव टोला सरईडॉड मे मंगलवार की दोपहर पास के बंधी में नहाने गए एक अधेड़ की डूबने से मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार राजरूप पुत्र शिवमंगल गोंड़ (45) निवासी ग्राम पंचायत महुली, टोला सरईडॉड मंगलवार की दोपहर गाँव मे ही एक बंधी में नहाने गया था जहाँ वह नहाते समय गहरे पानी मे चला गया और उसकी डूबने से मौत हो गयी। दोपहर में समय से घर न पहुचने पर परिजनों ने जब खोजबीन की तो उसकी लाश बंधी के पानी मे तैरती मिली। प्रधान ने घटना की पुलिस को जानकारी दी, जिसपर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीएचसी दुद्धी भेज दिया। उधर राजरूप के मौत की जानकारी होने पर परिजनों में मातम पसर गया। घर मे चारो तरफ चीख पुकार मच गई। परिजनों के अनुसार मृतक पानी मे तैरना नही जानता था जिसके कारण वह गहरे पानी मे चला गया और उसकी मौत हो गयी ।