दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के त्रिपुरा भैरवी व डेढ़मल गली की सीमा पर खंडहर की दीवार (डी 5/120) सवा 10 बजे भरभरा कर गिर पड़ी। संयोग से बारिश होने के कारण आवागमन नहीं था, जिससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। डेढ़मल गली में डी 4/3 नंबर का मकान भी काफी जर्जर हो चुका है। आशंका है कि बारिश होती रही तो यह भी किसी वक्त धराशायी हो सकता है।