चिरईगांव/वाराणसी । स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सरैया विशुनपुरा के कुछ ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत की ओर से एसएलएमडब्लू के अन्तर्गत कराये गये कार्यों में अनियमितता की शिकायत सीडीओ हिमांशु नागपाल से की थी।जिसकी औचक जांच करने डीपीआरओ आदर्श शुक्रवार को मौके पर पहुंचे। मौके पर उपस्थित कर्मचारियों से जानकारी ली तो पता चला कि पूर्व में तैनात एक ग्राम पंचायत सचिव ने विकास कार्यों में लगे मजदूरों के पारिश्रमिक का भुगतान सप्लायर के खाते में कर दिया है। गांव में प्रारम्भ कुछ विकास कार्य भी अपूर्ण और घटिया मिला। डीपीआरओ ने पूर्व सचिव आशुतोष को इसके लिए कड़ी फटकार लगाते हुए पूरे प्रकरण के जांच का निर्देश दिया। वहीं गांव में तैनात कल्सन्टिंग इंजीनियर हरिओम ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव ने उनसे कोई स्टीमेट भी नहीं बनवाया है। डीपीआरओ ने बताया कि दो दिन में रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जायेगी।