श्रीमद्भागवत महापुराण कथा यज्ञ का हुआ समापन
कथा श्रवण कर पूर्ण के भागी बनें परसौना के धर्म परायण ग्रामीण नर- नारी
सोनभद्र। क्षेत्र पंचायत करमा अंतर्गत केकराही के परसौना गाँव के संभ्रांत नागरिक पंडित ओमप्रकाश पाण्डेय की आवास पर कुलगुरु पंडित दिवाकर राम त्रिपाठी (सोहगौरा गोरखपुर) के मार्गनिर्देशन में चल रहे श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के समापन पर रविवार गांव गिरांव के लोगों ने कथा का श्रवण कर प्रसाद ग्रहण किया। एक सप्ताह तक चले श्रीमद् भागवत कथा से पूरा गांव धर्म और भारतीय सनातन संस्कृति के वातावरण से आपूरित हो उठा था। कथावाचक विरेन्द्र चौबे एवं उनकी संगीत मय टीम के कलाकार अनूप पाण्डेय, राजेश तिवारी, विनय कुमार, जगत चौबे, कमल कुमार सभी निवासी घोरियां के साथ उपस्थित रहे। अंतिम दिन रविवार को कुल गुरु के द्वारा नित्य की भांति स्थापित देवताओं का पूजन कर आरती भोग आदि विधि विधान से कराने के बाद कथा को आगे बढ़ाते हुए बताया गया कि- भगवान के मुख से एक गंगा निकली है जो भागवत है, दूसरी गंगा पैर से निकली है जो भागीरथी कहलाई। ऐसे में भगवान के मुख से निकली भागवत कथा सुनकर पूरा गांव कृतार्थ हो गया।अंत में हवनादि कर लोगों ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर कथा आयोजक वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि यह कथा सभी के मन को शुद्ध व शांति तथा मोक्ष प्रदान करने वाली कथा है । जिसे सुनकर सम्पूर्ण क्षेत्र धन्य हो गया।कथा श्रवण करने हेतु समस्त क्षेत्रवासीयो का आगमन कथा स्थल पर हुआ। कथा स्थल पर अरविंद धर द्विवेदी, नंदलाल धर द्विवेदी, हेमनाथ पाठक, राम अनुज धर द्विवेदी, रविन्द्रनाथ, सुरेन्द्रनाथ, गोविन्द प्रसाद पाण्डेय “ध्रुव जी”, राजेश राम पाण्डेय, बृजेश पाण्डेय, तुलसी पाण्डेय, विमल कुमार पाण्डेय, जनार्दन पाण्डेय, तेजबली पाण्डेय, मिन्टू, तारकेश्वरनाथ, अमरनाथ पाण्डेय, रामअवध पाण्डेय, मनोज पाण्डेय के साथ धीरेन्द्र पति तिवारी , कन्हैया विश्वकर्मा ,राजू केशरी आदि लोग मौजूद रहे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report