सड़क दुर्घटना में नीमा के सदस्य एवं चिकित्सक की मौत।
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य डॉ आशुतोष उपाध्याय का सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए ईलाज हेतू जिला चिकित्सालय चन्दौली में भर्ती कराया गया जहा उनकी कुछ देर बाद ही मृत्यु हो गई उधर घटना की सूचना जैसे ही उनके परिजनों को मिली घर में मातम छा गया, आस पड़ोस के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। नीमा प्रदेश प्रवक्ता एवम भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह सयोंजक डॉ ओ पी सिंह के नेतृत्व मे श्री सेवा चिकित्सालय में दो मिनट का मौन रखकर शोक सभा कर श्रद्धांजली आर्पित किया गया।
शोक सभा मे डॉ मनोज कुमार सिंह,डॉ जे. खान, डॉ ए. के. सिंह ,डॉ संतोष शर्मा, डॉ सी. बी. सिंह,डॉ सत्यपाल यादव,समाजसेवी सतीश जिन्दल,डॉ हुजैफा, डॉ मुमताज, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
चन्दौली से मनोज कुमार पाठक की रिपोर्ट।