श्रीकंठपुर, वाराणसी।
एक साधारण विदाई की उम्मीद में ससुराल पहुँचे युवक की ज़िंदगी अचानक मौत के मुहाने पर पहुँच गई, जब उसकी पत्नी ने साथ जाने से इंकार कर दिया। इस इनकार से आहत होकर युवक ने ससुराल में ही विषाक्त पदार्थ खा लिया।
घटना चौबेपुर थाना क्षेत्र के श्रीकंठपुर गांव की है, जहाँ चोलापुर कोहांसी निवासी अनिल कुमार (पुत्र गोपाल राम) अपनी पत्नी ज्योति को विदा कराने पहुँचा था। लेकिन जब ज्योति ने पति के साथ चलने से मना कर दिया, तो अनिल ने मानसिक तनाव में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया।
पत्नी ज्योति ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और अनिल को पीएचसी चिरईगांव ले गई, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, अनिल की हालत गंभीर बनी हुई है।
परिवार में पहले से चल रहा था तनाव
स्थानीय लोगों के अनुसार, अनिल और ज्योति के बीच पिछले कुछ समय से पारिवारिक मतभेद चल रहे थे। ज्योति पिछले 20 दिनों से मायके में रह रही थी और विदाई को लेकर दोनों परिवारों में बातचीत चल रही थी, लेकिन सहमति नहीं बन सकी।
मानसिक तनाव से उपजा कदम
विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं मानसिक तनाव, संवाद की कमी और भावनात्मक नियंत्रण के अभाव का परिणाम होती हैं। रिश्तों में आई खटास को बातचीत और समझदारी से सुलझाना ही एकमात्र रास्ता है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।