लखनऊ : एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस हो सकती है शुरू।
यूपी की ब्यूरोक्रेसी में जल्द ही बड़ा उलटफेर होगा,
कई अहम विभागों की मुखिया जल्द बदले जाएंगे,
राजस्व परिषद के अध्यक्ष, कृषि उत्पादन आयुक्त,
और अपर मुख्य सचिव ऊर्जा के पद पर जल्द होगी नई तैनाती,
30 अप्रैल को 5 आईएएस अफसर हो रहे हैं सेवानिवृत्त।
आईएएस प्रभात कुमार सारंगी स्थानिक आयुक्त,
एपीसी आलोक सिन्हा,
राजस्व परिषद के अध्यक्ष मुकुल सिंघल,
एमबीएस रामी रेड्डी एसीएस उद्यान,
शमीम अहमद खान उच्च शिक्षा सचिव
30 अप्रैल को होने जा रहे हैं रिटायर,
एपीसी आलोक सिन्हा के पास ही है ऊर्जा का अतिरिक्त प्रभार।