Friday, August 29, 2025

आजादी के अमृत महोत्सव पर बढ़ रही बेतहाशा महंगाई व बेरोजगारी नहीं झेल पाएगा भारत का भावी भविष्य-चंद्रकांत शर्मा

आजादी के अमृत महोत्सव पर बढ़ रही बेतहाशा महंगाई व बेरोजगारी नहीं झेल पाएगा भारत का भावी भविष्य-चंद्रकांत शर्मा

राष्ट्रहित में कांग्रेस नेतृत्व का देशवासियों का आवाह्न, अब तक लड़ा था गोरों से, अब लड़ेंगे चोरों से,

सोनभद्र,

आजादी के अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगाठ पर बढ़ रही बेतहाशा महंगाई और भयंकर बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर शहीद उद्यान से क्रांति दिवस के अवसर पर भारत जोड़ो अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड के अध्यक्षता में  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के चंद्रकांत शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहे। ध्वजारोहण कर यात्रा की शुरुवात की गई।
इस दौरान चंद्रकांत शर्मा ने कहा की 9 अगस्त 1942 के दिन क्रांति की शुरुवात हुई थी। देश के वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर इस देश को आजाद कराया था।
जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड ने कहा की देश में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुका है। बेरोजगारी का दंश इस देश का नौजवान झेल रहा है। जो भविष्य में झेलने की स्थिति में नहीं रहेगा।
जब से बीजेपी सत्ता में आई है तब से देश में नफरत फ़ैलाने का काम कर रही है। आपसी सौहार्द बिगड़ रहा है।
यूपी कांग्रेस के प्रदेश सचिव कमलेश ओझा ने कहा की बीजेपी सरकार की गलत नीतियों से देश आर्थिक तंगी का दंश झेल रही है। सरकार दूध, दही, छाछ, मट्ठा व चावल, दाल जैसी वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर अपने दिवालिया मानसिकता को उजागर किया है। अब सरकार दिवालिया हो चुकी है। सरकार छुप छुपा कर कर्ज पर कर्ज लेती जा रही है। देश को अच्छे दिन का लालच देकर देश को बुरी तरह से बर्बाद कर दिया है।
जिला प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने कहा की केंद्र सरकार युवाओं, किसानों, के साथ धोखा कर रही है। युवाओं को रोजगार नही, सरकारी संस्थाओं को बेचने का काम कर रही है। आम आदमी के थाली से निवाला खींचने का काम कर रही है बीजेपी सरकार।
उक्त मौके पर कौसलेश पाठक, अमित चौबे, आशुतोष दुबे, राजबली पांडे, मृदुल मिश्रा, पंकज मिश्रा, बंशीधर पांडे, अमरेश देव पांडे, लल्लू राम पांडे, जितेंद्र पांडे, आरपी चौधरी, शैलेंद्र चौबे, बिरेंद्र शुक्ला,रामरूप शुक्ला, जयशंकर भारद्वाज, निगम मिश्रा, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Up18news se chandramohan Shukla & Anand Prakash Tiwari ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir