विश्व जल दिवस पर ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में हुआ निबंध प्रतियोगिता
सोनभद्र
विश्व जल दिवस पर मंगलवार को ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल सिरसाई घोरावल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।छात्रों ने पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर जल सारंक्षण का संकल्प लिया।छात्रों को ग्रीन फील्ड ट्रस्ट आफ भारत के प्रबंध निदेशक अनुराग कुमार पाण्डेय ने बताया गया कि जल ही जीवन है बिना जल के जीवन की कल्पना नही की जा सकती।यहां तक कि मंगल समेत अन्य ग्रोहों उपग्रहों पर पानी के आभाव में जीवन सम्भव नही हो सका है।वर्षा जल के संरक्षण के साथ ही आम आदमी द्वारा प्रयोग किए जाने वाले जल का सदुपयोग किया जाना चाहिए।भवनों को बनवाते समय अनुपयोगी जल को जमीन के अंदर पहुंचने की व्यवस्था के लिए जमीन के अंदर जाली वाली टंकी बनवानी चाहिए।वर्षा के जल का सदुपयोग करने के लिए समुचित बांध-बंधों का निर्माण कराना चाहिए तथा तालाबों-बांधों में वर्षा जल के पहुंच को दुरुस्त करना चाहिए।
गहरे कूप भी वर्षा जल को जमीन के अंदर जल को समाहित कराने के लिए उपयोगी होते हैं।विद्यालय के 72 छात्र छात्राओं ने निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में सफल छात्रों को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई।जिसमें क्रम से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 4 छात्रों को निबंध और 4 छात्रों को पेंटिंग में चयन किया गया।पेंटिंग प्रतियोगिता में सौम्या सिंह का प्रथम स्थान,दूसरे स्थान पर प्रियांशी सिंह,तीसरे स्थान पर आयुषी सिंह और चौथे स्थान पर कीर्ति गुप्ता रहीं।वहीं निबंध लेखन में प्रथम स्थान पर दीक्षा दुबे,दूसरे स्थान पर संदीप सिंह,तीसरे स्थान पर अभिषेक कुमार रहे।इस अवसर पर मूलचंद त्रिपाठी,अमरेश चंद्र,अजय दुबे,हृषिकेश सिंह यादव,अम्बुज वर्मा,राजेश चौबे,राजेश कुमार,चंदो पाण्डेय,सीमा पाण्डेय,आरती गुप्ता,अनुप्रिया चौरसिया,सम्पूर्णानंद मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report