Friday, August 29, 2025

विजय के एनकाउंटर में हुआ नया खुलासा,पत्नी ने कहा

विजय के एनकाउंटर में हुआ नया खुलासा,पत्नी ने कहा- रात पर विजय घर पर थे,उन्होंने किसी की हत्या नहीं की

प्रयागराज।संगम नगरी में हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले में सोमवार सुबह लगभग पांच बजे पुलिस ने विजय चौधरी उर्फ उस्मान को मुठभेड़ में मार गिराया।विजय की पत्नी शिवानी का कहना है कि मेरे पति ने किसी की हत्या नहीं की। 24 फरवरी को भी पूरे दिन घर पर थे और एनकाउंटर की रात में भी घर पर उनके साथ रात भर रहे। उन्होंने किसी की हत्या नहीं की है। वह घूरपुर में गाड़ी चलाकर परिवार कार खर्च वहन करते थे।रातभर घर पर थे। जानबूझकर एनकाउंटर किया गया है।

विजय चौधरी उर्फ उस्मान की पत्नी शिवानी का कहना है कि उसे नहीं पता कि उनका नाम उस्मान कैसे पड़ा। उनके हाथ पर भी विजय नाम ही गोदा गया है। उनके धर्म परिरवर्तन के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

बताया जाता है कि विजय चौधरी उर्फ उस्मान ने अपने ही गांव की लड़की शिवानी पांडेय से प्रेम विवाह किया था।दोनों की शादी 2021 में हुई थी।दोनों को अभी कोई संतान नहीं थी।शिवानी के भाई ऋषि पांडेय ने इस मामले में बहन को भगा ले जाने का मुकदमा भी थाने में दर्ज कराया था। अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार विजय चौधरी के खिलाफ थाने में कुल दो मुकदमे ही दर्ज हैं। पहला लड़की को भगा ले जाने का और दूसरा कोई एक मामला और भी दर्ज है। विजय का बड़ा भाई भी आपराधिक किस्म का है। बहरहाल वह जेल में बंद है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir