बच्चों में कोई न कोई प्रतिभा अवश्य छिपी होती है।_सुधीर पाण्डेय
चन्दौली ब्यूरो /डीडीयू नगर,राम कृष्ण महिला विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में उत्साहपूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुधीर भास्कर राव पाण्डे एवं वरिष्ठ स० अ. माधुरी देवी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। सुधीर भास्कर राव पाण्डे ने कहा कि बच्चों में अपार ऊर्जा होती है और सभी बच्चों में किसी न किसी रूप में कोई न कोई प्रतिभा भी अवश्य छिपी होती है इसलिए अध्यापकों का यह दायित्व बनता है कि वे बच्चों की छिपी प्रतिभा को परखें और उसे निखारें और इसीलिए हमारे विद्यालय में भी बाल दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय खेलकूद, अंताक्षरी, भाषण, वाद-विवाद, विभिन्न प्रकार की दौड़ आदि अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 1 से 12 तक के लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया जिनमें से 80 बच्चों को मेडल, प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया ।
कार्यक्रम में शरद चन्द्र मिश्र,संजय शर्मा,कल्पना रानी, रचना मौर्या, शशि यादव, सरिता,मीरा सिंह,पुष्पा कुमारी, प्रमिला मिश्रा, लीलावती कुशवाहा, अपूर्णा बिस्वास, अपर्णा मालवीय, राजन, मंजीषा, पूर्णिमा, नीलम, शशि पाण्डेय आदि अध्यापिकाओं/कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन रेहाना और धन्यवाद ज्ञापन शरद चन्द मिश्रा ने किया।