चिरईगांव (वाराणसी)। विकास खंड के ग्राम पंचायत रामचन्दीपुर में ग्रामसभा की 365 बीघा सरकारी ज़मीन को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराने की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने कचहरी पर धरना प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद चौधरी के नेतृत्व में पहुंचे गांव के पुरुषों और महिलाओं ने एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा और तत्काल कार्रवाई की मांग की।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद चौधरी ने बताया कि यह मांग पहले भी की जा चुकी है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ दबंगों ने वर्षों से इस ज़मीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। गांव के तीनों सरकारी विद्यालयों में बच्चों के खेलने के लिए मैदान तक नहीं है। यदि ज़मीन मुक्त होती है, तो खेल मैदान बनाया जा सकता है और भूमिहीनों को वार्षिक लगान पर ज़मीन देकर उनकी आजीविका सुधारी जा सकती है।
धरना स्थल पर महिलाओं ने भी प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।